चिया सीड्स से बाल होंगे मुलायम और हेल्दी

Ritika Jangid

मुलायम बालों की चाहत सभी लड़कियां रखती है। इसके लिए वह महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर कई घरेलू नुस्खे भी अपनाती है ताकि उनके बाल सिल्की हो जाए

लेकिन धूल-मिट्टी, या कुछ प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट से हमारे बाल खराब हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको बालों को सिल्की बनाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं

इसके लिए आपको बस चिया सीड्स चाहिए। आइए जानते हैं कि कैसे इस घरेलू हेयर मास्क के नुस्खे की मदद से आपके बाल मुलायम बन सकते हैं। दो मुंहे बालों की परेशानी के निजात पा सकते हैं आदि

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए चिया सीड्स को पानी में भिगोकर रख दें। पानी सूख जाने के बाद इसमें इतनी ही मात्रा में दही मिलआं और स्कैल्प से लेकर सिरों तक अच्छे से बालों में लगाएं

इस हेयर मास्क को लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा और बाल काफी मुलायम भी हो जाएंगे। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

भीगे हुए चिया सीड्स में सेब का सिरका, एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर इसे बालों पर अप्लाई करें। ये हेयर मास्क क्लींजर का भी काम करेगा, जिससे बालों और स्कैल्प की गहराई से सफाई होगी

वहीं, इस हेयर मास्क से डैंड्रफ भी रिमूव होगा और जिन लोगों को फ्रिजी हेयर की समस्या रहती है, उनके लिए ये काफी बढ़िया हेयर मास्क है

नारियल बालों को पोषण देने का काम करेगा और चिया सीड्स डैमेज हेयर को रिपेयर करने के साथ स्कैल्प को हेल्दी रखने का काम करते हैं। इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन बढ़िया रहता है

इस बनाने के लिए भीगे हुए चिया सीड्स और नारियल के दूध का पेस्ट बनाकर बालों में अप्लाई करके 25 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हेयर वॉश कर लें

भीगे हुए चिया सीड्स में एलोवेरा जेल मिलाएं और फिर बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाने से आपको कुछ ही दिनों में हेल्दी और मुलयाम बाल मिलेंगे

Next Story