IAS, IPS बनने की क्षमता रखते हैं इस तारीख को जन्मे बच्चे

Desk News

IAS, IPS बनने की क्षमता रखते हैं इस तारीख को जन्मे बच्चे

|

Vastu Tips

कुछ तिथियां ऐसी होती हैं कि उन पर जन्में बच्चों में अलग तरह की क्षमताएं होती हैं ये तारीखें एक विशेष मूलांक से संबंधित रहती हैं 

जिन बच्चों का एक मूलांक रहता है उन पर सूर्य ग्रह का अच्छा प्रभाव रहता है जिससे इनमें अनेक विशेषताएं रहती हैं इन्हें सूर्य संतान भी बोला जाता है

इस तिथि को जन्मे बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छा करते हैं और ये IAS, IPS जैसे बड़े अधिकारी बनने की क्षमता रखते हैं 

ये बच्चे शुरुआत से ही स्वतंत्र रहना पसंद करते  हैं साथ ही ये किसी पर निर्भर रहना  नहीं चाहते 

ये जन्मजात ही कॉन्फिडेंट रहते है ये दूसरों को आसानी से प्रेरित कर सकते हैं और उनका मार्गदर्शन भी करते हैं

इन्हें खुद पर पूरा भरोसा रहता है और ये सारे काम सफलतापूर्वक करने की क्षमता रखते हैं 

इन्हें हारने या किसी भी चीज का डर नहीं रहता  ये किसी भी मुश्किल का बहादुरी से सामना करने को तैयार रहते हैं

ये बच्चे बहुत बुद्धिमान होते हैं इनकी सीखने की क्षमता तेज होती ये पढ़ाई को लेकर सीरियस रहते हैं ये स्कूल के टॉप बच्चे होते हैं 

साथ ही ये बच्चे कला में भी आगे होते हैं ये संगीत, नृत्य, या लेखन जैसे किसी न किसी क्षेत्र में आगे होते हैं 

Next Story