इन देशों में इस खास तरह से मनाया जाता है Christmas

Khushboo Sharma

क्रिसमस को बहुत से देशों में बहुत ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है और दुनियाभर में इसको मनाने का अपना अलग-अलग तरीका है

फिलीपींस अगर कभी क्रिसमस कॉम्पीटिशन की बात होती तो शायद इस लिस्ट में फिलीपींस दूसरे देशों से बाज़ी मार जाए, क्रिसमस पर फिलीपींस में सबसे लंबा हॉलीडे होता है। क्रिसमस पर बेस्ड प्ले, पार्टीज और डेकोरेशन का काम सितंबर से ही शुरू हो जाता है। पूरे शहर में स्टार के आकार के लालटेन और दूसरे लैंप्स लटकाए जाते हैं

कैटालोनिया, स्पेन स्पेन के कैटालोनिया में क्रिसमस को एक अलग ही रंग में मनाया जाता है और यहां एक अनोखी परंपरा है

नॉर्वे नॉर्वे में पुरानी परंपराओं को मानते हुए यहां के लोग सोने जाने से पहले अपने घर की झाडू को छुपा देते हैं और माना जाता है कि उससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है। यहां क्रिसमस मनाने के लिए दूसरी परंपरा के तहत, लोग घास से बने 13 फीट लंबा यूल बकरा बनाते हैं जिन्हें गावले गोट कहते हैं

भारत दूसरे देशों की तरह भारत में भी क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और यहां, क्रिसमस का जश्न आधी रात से शुरू हो जाता है। घरों में लजीज रोस्टेड चिकन और प्लम केक बनाए जाते हैं और इसी के साथ बाजारों और मॉल्स में क्रिसमस थीम पर बेस्ड सजावट की जाती है