वो देश जहां मुस्लिम जनसंख्या होने के बाद भी नहीं है मस्जिद

Khushboo Sharma

दुनिया में ईसाई और मुस्लिम धर्मों को मानने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है

दोनों धर्मों के अपने-अपने पूजा स्थल चर्च और मस्जिद है

लेकिन क्या आपको ऐसे देश के बारें में जानकारी है जहां मुस्लिम आबादी के बावजूद मस्जिद नहीं है

आइए आपको आज ऐसे ही देश के बारें में बताते है

यूरोप महाद्वीप में मौजूद इस देश का नाम है स्लोवाकिया जिसकी राजधानी ब्रातिस्लावा है

ये देश चेकोस्लोवाकिया से अलग होकर सामने आया है

स्लोवाकिया में तुर्क और उगर मुस्लिम 17वीं सदी से रह रहे है

साल 2010 में यहां मुस्लिमों की आबादी 5000 लगभग थी

यहां मुस्लिमों को कोई अधिकार नहीं है बल्कि यहां की संसद ने ही इस्लाम पर बैन लगा दिया

साल 2000 में इस्लामिक सेंटर खुलने के बाद से यहां मस्जिदों की डिमांड बढ़ गई

साल 2016 के कानून के तहत इस्लाम को आधिकारिक दर्जा नहीं मिला ना ही मुस्लिमों की पहचान की गई

गगनचुंबी इमारतों पर क्यों होती है रेड लाइट, वजह है खास

Next Story