पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आ रही है दरारे और रिस रहा है पानी, जानिए पूरी खबर
Samiksha Somvanshi
श्री जगन्नाथ पूरी मंदिर जो ओडिशा में स्थित है वहाँ की सबसे बड़ी दीवार, मेघनाद पाचेरी में अब कई दरारे आ गयी है जो की एक चिंता का विषय है।
इन दरारों से मंदिर परिसर के अंदर बनें आनंद बाजार का पानी आ कर रिस रहा है।
यहीं नहीं बल्कि मेघनाद पाचेरी दीवार पर पानी रिसने से वहाँ काई भी जमना शुरू हो गयी है, जिससे अब इस दीवार के ढहने का खतरा भी बनना शुरू हो गया है।
एक सेवादार से बात करने पर पता चला की मेघनाद पाचेरी से काफी समय से पानी रिस रहा है लेकिन प्रशाशन से शिकायत करने के बावजूद इस दीवार की कोई मरम्मत नहीं हुई है।
सिर्फ सेवादार ही नहीं बल्कि वह पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी सरकार से दीवार की मरम्मत कराने की मांग की है।
ओडिशा सरकार के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने आश्वाशन दिया है की इस मामले में अच्छी तरह से जांच होगी और कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुरातत्व विभाग मंदिर की मरम्मत में लगा हुआ है और मरम्मत जल्द ही पूरी हो जाएगी।
पृथ्वीराज हरिचंदन ने ये चिंता जताई है की ये पानी रिसना उन कार्यो की वजह से हो रहा है , जिसे मंदिर में करने की मनाही है दीवार में दरारे आने का असली कारण तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
ओडिशा सरकार ने पूरी स्थिति जाने के बाद श्री जगन्नाथ पूरी मंदिर में आई दरारों की मरम्मत करने के लिए ASI से मदद मांगी है।