मोदी कार्यकाल में मिले करोड़ों रोजगार, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Desk News

हाल ही में रोजगार को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है 

हाल ही में रोजगार को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है 

यह रिपोर्ट 80 केस अध्ययन पर आधारित है 

इस रिपोर्ट में सरकारी योजनाओं के आंकड़ों को भी शामिल किया गया  

स्कॉच ग्रुप के बयान के अनुसार साल 2014-24 के दौरान कुल 51.40 करोड़ रोजगार पैदा हुए  

इसमें से 19.79 करोड़ रोजगार सरकार के इनडायरेक्ट रोल की वजह से पैदा हुए  

बाकी 31.61 करोड़ रोजगार लोन की मदद से किए हुए बिजनेस से पैदा हुए

इस अध्ययन के मुताबिक माइक्रो लेवल के कर्ज का इस्तेमाल स्थिर और टिकाऊ रोजगार पैदा के लिए किया जा रहा है

इसमें साल 2014 से 2024 की अवधि में ऋण-आधारित हस्तक्षेपों और सरकार-आधारित हस्तक्षेपों का अध्ययन किया गया है

Job जाने के डर से हैं परेशान, तो अपनाएं ये Tips

Next Story