फोन में Microphone Access नहीं किया बंद तो Privacy पर खतरा

Khushi Srivastava

इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए फोन में बहुत सारे फीचर्स होते हैं

लेकिन आपका फोन आपकी आवाज सुनता है, जिससे डेटा लीक का खतरा होता है 

माइक्रोफोन की वजह से ही आपको फोन पर पर्सनल बातों से संबंधित कंटेंट दिखता है, जो प्राइवेसी के लिए चिंता का विषय है 

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो सेटिंग्स में जाएं और "Security and Privacy" चुनें 

यहां आपको यह चेक करना है कि कौन-कौन सी ऐप्लिकेशन को माइक्रोफोन का एक्सेस है 

आप यूट्यूब जैसे ऐप्स का माइक्रोफोन एक्सेस बंद कर सकते हैं 

ऐप्स को परमिशन देने के लिए "Ask every time" का विकल्प चुनें 

अपनी मर्जी से ऐप्स के माइक्रोफोन एक्सेस को चेक कर सकते हैं और हटाने का विकल्प चुन सकते हैं

ठंड से राहत दिलाएगा गरमागरम Sweet Corn Soup, देखें रेसिपी

Next Story