नवरात्रि पूजा के लिए दिल्ली के बेस्ट और फेमस पंडाल

Khushboo Sharma

बंगाल में शुरू हुआ ये फेस्टिवल अब पूरे देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें देवी दुर्गा के राक्षस महिषासुर को मारने और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते है

यहां पर दिल्ली का सबसे पुराना दुर्गोत्सव का पंडाल लगता आया है

पश्चिम विहार की बंगाली कॉलोनी कही जाने वाली हाउसिंग सोसाइटी में ये पंडाल लगता है जहां 700 से ज्यादा लोग रहते है

यहां की लोकल कम्युनिटी पर बंगालियों का दबदबा है और यहां भारी मात्रा में भक्त आते है

यहां पर ऐसे बहुत से इंतजाम किए जाते है जिनसे लोगों का उत्साह सामने आए और ढाक संगीत और धुनुची डांस देखने को मिले  

काली बाड़ी दुर्गा पूजा कालीबाड़ी के दर्शन किए बिना खत्म नहीं होगी

ये जगह वार्षिक पूजाओं का एक थीम के साथ आयोजन करने के लिए भी जानी जाती है और दूर-दूर से लोग यहां आते है

मिंटो रोड का यह पंडाल 78 सालों से भी पुराना है

यह अपने बोनेडी पूजा और पुष्पांजलि की रस्मों के लिए मशहूर है और धुनुची डांस आपको यहां देखने को मिलता है

कश्मीरी गेट पंडाल दिल्ली की सबसे पुरानी इमारत है

1909 में बना यह पंडाल आज भी मां दुर्गा के लिए पारंपरिक तरीके से सोने-चांदी से सजाया जाता है

वो देश जहां मुस्लिम जनसंख्या होने के बाद भी नहीं है मस्जिद

Next Story