आपने भी अक्षय तृतीया पर खरीदा था सोना? इतना देना होगा टैक्स

Aastha Paswan

पिछले सप्ताह अक्षय तृतीया त्योहार पर लोगों ने खूब सोना खरीदा.

ज्यादातर लोगों ने फिजिकल फॉर्म में ही सोने की खरीदारी की है.

चाहे ज्वैलरी हो. सोने के सिक्के या बिस्कुट. सभी पर 3% जीएसटी लगा है.

इस सोने को 3 साल के बाद बेचेंगे तो 20.8% LTCG टैक्स देना होगा.

इसमें 20 फीसदी LTCG टैक्स और उसका 4 फीसदी सेस शामिल है.

3 साल से पहले सोना बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर आपकी स्लैब के हिसाब से टैक्स लगता है.

3 साल के बाद बेचने पर इंडेक्सेशन का फायदा मिलता है.शॉर्ट टर्म में बेचने पर आपको इंडेक्सेशन का लाभ नहीं मिलता है.