Khushi Srivastava
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं
आज यानी 15, नवंबर को हैदराबाद में दिलजीत दोसांझ का कॉनसर्ट होने वाला है
कॉन्सर्ट से पहले ही तेलंगाना सरकार की ओर से दिलजीत को नोटिस जारी किया गया है
नोटिस में राज्य सरकार ने दिलजीत दोसांझ के तीन गानों पर रोक लगाई है
राज्य सरकार ने ये नोटिस उनकी टीम और होटल नोवोटेल को दिया गया है
नोटिस में साफ कहा गया है वे ऐसे गाने न चलाएं जो किसी प्रकार के नशे या हिंसा को बढ़ावा दें
दिलजीत दोसांझ को भेजे गए नोटिस में उन्हें अपने कॉन्सर्ट में 'पटियाला पैग,' 'पंज तारा,' और 'केस' गाने से मना किया गया है
इतना ही नहीं नोटिस में बच्चों को मंच पर न लाने की हिदायत दी गई है और हाई वॉल्युम पर म्यूजिक चलाने के लिए भी मनाही है
बता दें कि दिलजीत का ये 'दिल-लुमिनाती टूर' 26 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से शुरू हुआ था, जो जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ के बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में जाकर खत्म हो जाएगा