लक्षद्वीप में इन खूबसूरत जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Desk News

भारत में स्थित लक्षद्वीप बहुत खूबसूरत द्वीप है यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साफ समुद्र तटों के लिए जाना जाता है

यदि आप लक्षद्वीप जाना चाह रहे हैं तो इन पांच खास जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें 

इन स्थानों की सुंदरता इतनी है कि आपको विदेश जाने का भी मन नहीं करेगा 

इन जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं 

अगत्ती द्वीप अगत्ती द्वीप का समुद्र बहुत खूबसूरत है यहां का पानी सीसे की तरह चमकता है तैराकी करने के साथ ही आप यहां  स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं

बंगारम द्वीप बंगारम एक खूबसूरत और शांत द्वीप है यहां उगते सूरज का नजारा देखने लायक है इस दौरान आसमान रंगों से भर जाता है यह जगह आपके लिए यादगार रहेगी 

कवरत्ती द्वीप लक्षद्वीप का सबसे बड़ा शहर कवरत्ती है यहां समुद्र में नहाया भी जा सकता है  यहां कई गेम्स पानी में भी खेले जाते हैं

मिनिकॉय द्वीप मिनिकॉय लक्षद्वीप में दूसरा बड़ा और खूबसूरत द्वीप है यहां एक लाइटहाउस भी है जो बहुत पुराना और सुंदर है यहां ट्रैवल करके आपको मजा आएगा 

कालपेनी द्वीप कालपेनी द्वीप सुंदर लैगून के लिए बहुत फेमस है यहां स्कूबा डाइविंग भी की जा सकती है यहां की प्रकृति अपनी ओर आकर्षित करती है 

Next Story