भूलकर भी इन जगहों पर न लगाएं Perfume

Ritika Jangid

परफ्यूम का इस्तेमाल ग्रूमिंग का हिस्सा बन गया है। इसे लगाने से शरीर में अच्छी महक आती है जिससे कई लोगों का मूड भी अच्छा हो जाता है और उन्हें कॉन्फिडेंट भी मिलता है

लेकिन परफ्यूम लगाने से कुछ लोगों को इंफेक्शन होने की शिकायत रहती है, ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि इसे शरीर के किसी भी हिस्से पर नहीं लगाया जा सकता है

क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि आपको कहां परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए

परफ्यूम में अल्कोहल के साथ-साथ कई तरह के दूसरे केमिकल्स भी पाए जाते हैं, इसलिए इसे अपनी आंखों और चेहरों से दूर ही रखना चाहिए

कुछ लोग परफ्यूम को अंडरआर्म्स में लगाते हैं लेकिन ऐसी गलती करने से बचें, क्योंकि वहां की त्वचा पर जलन या रैशेज हो सकते हैं। इसके अलावा जहां घाव है वहां भी परफ्यूम न लगाएं

परफ्यूम को हमेशा उन जगहों पर लगाएं जहां पल्स पॉइंट्स होते हैं, जैसे कि कलाई, गर्दन, कान के पीछे और कोहनी पर। इससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक टिक सकती है

वहीं, ध्यान रखें कि परफ्यूम को शेविंग करने के तुरंत बाद न लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि परफ्यूम के केमिकल्स से त्वचा में जलन हो सकती है। इसके अलावा परफ्यूम की नोजल को साफ रखने की कोशिश करें

Next Story