भूलकर भी न रखें इस दिशा में Dustbin, आती है कंगाली

Aastha Paswan

घर के डस्टबिन को नॉर्थ-ईस्ट दिशा में कभी नहीं रखना चाहिए.

क्योंकि यहां देवता का निवास रहता है.

इससे घर में कंगाली आती है.

आपके बनते काम भी बिगड़ जाते हैं.

इससे नौकरी के अच्छे अवसर ढूंढना भी कठिन हो सकता है.

हमेशा डस्टबिन को घर से बाहर की ओर रखें.

यह फिजूल के खर्चे को रोकती है.

डस्टबिन रखने की सही दिशा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम मानी गई है

दक्षिण-पश्चिम दिशा को विसर्जन के हिसाब से सही माना जाता है.

Next Story