भूलकर भी पूजा घर में न रखें ये 8 वस्तू, होता है अशुभ

Aastha Paswan

पूजा घर में देवी-देवताओं की रौद्र रूप वाली मूर्ति न रखें.

खंडित मूर्तियों की पूजा से दोष लगता है. उन्हें विसर्जित करें.

पूजा स्थान पर बासी फूल, जले धूप बत्ती, फटी पुस्तक न रखें.

पूजा घर में बड़े आकार की मूर्तियों को स्थापित न करें.

देवी-देवताओं की छोटे आकार की सम संख्या में मूर्तियां रखें.

पूजा स्थान पर केवल एक ही शंख रखना चाहिए.

घर के मंदिर में अपने पितरों की तस्वीरें न रखें.

पूजा घर में टूटे-फूटे बर्तन न रखें, दरिद्रता बढ़ती है.

भगवान को लगाया भोग ज्यादा देर तक नहीं रखें.

Next Story