Online Shopping के दौरान ना करें ये गलतियां

Simran Sachdeva

आज के समय में वक्त की कमी के चलते लोग Online Shopping करना ही पसंद करते हैं

|

Source: Pexels

ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों को ऑफर और डिस्काउंट भी अक्सर मिल जाते हैं

लेकिन बढ़ते फ्रॉड के कारण ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए सावधानी भी बरतनी चाहिए

काफी बार ऐसा देखा गया है कि बड़े ऑफर का झांसा देकर हैकर स्पैम लिंक भेजते हैं

ऐसे में कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. हमेशा अलर्ट रहें

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कभी भी पब्लिक WIfi नेटवर्क का इस्तेमाल ना करें

किसी नई जगह से ऑनलाइन शॉपिंग करना, खतरा हो सकता है

खरीदारी करने से पहले रिव्यू जरूर देख लें और सिर्फ जरूरी डिटेल ही शेयर करें

इन लेखिकाओं की हिंदी साहित्य में अहम भूमिका  

|

Read next

Next Story