डांडिया और गरबा नाइट में लहंगा पहनते हुए न करें ये गलतियां

Ritika Jangid

नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना में तो भक्त लगे ही रहते हैं, इसके अलावा इन नौ दिनों को जमकर सेलिब्रेट भी किया जाता है

देवी मां के भव्य पंडाल लगाए जाते हैं जिसमें पूजा अर्चना के साथ ही डांडिया और गरबा का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे में लड़कियां इस दौरान लहंगा पहनती हैं, लेकिन इन दौरान आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए

ज्यादा हैवी न हो लहंगा डांडिया और गरबा में लड़कियों को हैवी लहंगा पहनना पसंद होता है। लेकिन ये गलती करने से बचें। क्योंकि भारी लहंगा में डांस करते हुए आपको परेशानी हो सकती हैं

फैब्रिक का रखें ध्यान डांडिया और गरबा के लिए लाइट वेट लहंगा पहनना सही रहता है, लेकिन फैब्रिक का खास ध्यान रखना जरूरी है और मजबूत फैब्रिक वाला लहंगे का चयन करें

क्योंकि इस समय टिश्यू फैब्रिक,ऑर्गेंजा, शिफॉन आदि काफी ट्रेंड में हैं, लेकिन ये फैब्रिक काफी नाजुक होते हैं और डांस करते वक्त इनका धागा खिंचने के अलावा फटने का डर रहता है

लहंगे के घेर का रखें ध्यान डांडिया या फिर गरबा के लिए ऐसा लहंगा चुनें जिसमें काफी ज्यादा घेर हो। इसके लिए आपको कम से कम 4 से 5 मीटर का घेर करवाना चाहिए। नहीं तो आपको डांस करते समय परेशानी हो सकती हैं

लहंगे की लेंथ का रखें ध्यान गरबा या फिर डांडिया नाइट के लिए लहंगा एंकल लाइन तक चुनें। क्योंकि फ्लोर लेंथ लहंगा पहनने से आपको डांस के करते वक्त दिक्कत होगी

पिनअप करते वक्त रखें ध्यान गरबा या डांडिया खेलने जाना है तो दुपट्टे को गलती से भी फ्री पल्ले में न बांधें

आप सलीके से प्लेट्स बनाकर दुपट्टे को राइट साइड के कंधे पर पिनअप करें और लेफ्ट साइड से दुपट्टे का छोर घुमाकर दूसरी और कमर में पिनअप करेंष इससे आप डांस करते वक्त कंफर्टेबल रहेंगी

Next Story