इन जगहों पर 'NO' कहने से न कतराएं

Ritika Jangid

कई बार हम ऑफिस में 'ना' कहने से डरते हैं हमें डर होता है कि कहीं इससे सामने वाला नाराज ना हो जाएं

लेकिन आपको कुछ जगहों पर ना कहना सीखना चाहिए, आइए उनके बारे में जानते हैं

अगर आपको सामने वाली की हर बात मन मारकर माननी पड़ें तो अच्छा है कि आप उस जगहें 'न' कह दें

जिस काम में आपका स्ट्रेस बढ़ जाएं उसमें 'न' कहने में ही भलाई है, नहीं तो ये आपके ही स्वस्थ पर असर डालेगा

अगर आपको पास खुद का काम करने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है ऐसी जगह 'न' कह दें

अगर आपको लग रहा है कि यह काम करवाकर आपसे फायदा उठाया जा रहा है तो वहां 'न' कहना सीखें

जब भी आप किसी को न कहें तो उसे इसका कारण भी बताएं, साथ ही सॉरी-थैंक्यू जैसे शब्दों का भी यूज करें

Next Story