क्या आपके पास भी नहीं है Skin Care के लिए Time? अपनाएं ये तरीका

Khushboo Sharma

स्किन प्रॉब्लम्स मौसम कोई भी हो, त्वचा की देखभाल ना की जाए तो चेहरा डल लगने लगता है और तमाम स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती हैं

नहीं मिलता समय कई बार आलस या व्यस्तता के कारण स्लिं के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शीट मास्क एक बेहतर ऑप्शन हैं

शीट मास्क शीट मास्क लगाना बेहद आसान है और यह कम समय में बेहतर रिजल्ट देता है। खास बात है कि इससे त्वचा रिलैक्स भी फील करती है

क्या है ये? शीट मास्क एक कॉटन या पेपर शीट की तरह होता है जिसमें सीरम लगा होता है

स्किन टाइप यह स्किन टाइप के अनुसार आते हैं। पिंपल फ्री स्किन, डीप हाइड्रेशन, स्किन इल्युमिनेशन, विटामिन सी और ग्लोइंग स्किन इनमें प्रमुख हैं

ऐसे लगाएं शीट मास्क लगाने से पहले चेहरा जरूर साफ कर लें, ग्रीसी स्किन पर बेहतर रिजल्ट नहीं मिलेगा। हल्के हाथों से इसे चेहरे पर लगाएं

ऐसा ना करें शीट मास्क को 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें और तुरंत बाद चेहरा बिल्कुल ना धोएं। चेहरे पर लगे सीरम से मसाज करें

फायदे आप इसे दिन या रात कभी भी समय निकालकर लगा सकती हैं। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा ना करें, हफ्ते में एक बार ही करें

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। अपने ब्यूटी रूटीन में बदलाव करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें

गर्मियों में स्टाइल करें Kritika Khurana से Inspire ये 6 Suit

Next Story