गर्मियों में लस्सी पीने से सेहत को होंगे ये 7 फायदे

Khushboo Sharma

भारत में गर्मी का मौसम आ चुका है और लोग ठंडक पाने के लिए बहुत से ऑप्शन चुन रहे हैं। लस्सी ऐसी ही एक फेमस और हेल्थी पसंद है। आज की स्टोरी में जानें लस्सी पीने से सेहत को होने वाले 7 फायदों के बारें में

Good for skin फेमस ड्रिंक में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा से दाग-धब्बे हटाने और त्वचा की बनावट में सुधार करने में हेल्प कर सकता है

Fights body heat लस्सी शरीर की गर्मी को कम करती है और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होती है। गर्मियों में रोजाना लस्सी पीने से शरीर की गर्मी कंट्रोल में रहेगी

Aids digestion लस्सी दही से बनाई जाती है, जो पाचन प्रक्रिया के लिए बेहद फायदेमंद होती है

Helps in acidity चूंकि यह दही से बनाई जाती है, इसलिए लस्सी आपके पेट को आराम देने में भी बेहद मदद करती है

Lower Blood Pressure लस्सी का नियमित सेवन आपके हाई ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है

Improves bone health लस्सी कैल्शियम से भरपूर होती है जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है। लस्सी पीने से हड्डियों और दांतों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार होगा

Gives energy लस्सी विटामिन, खनिज, प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होती है जो हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में मदद करती है

रात में 10 बजे सोने के फायदे

Next Story