Holi में इन उपायों से भगाएं अपने घर से Negativity

Desk Team

होलिका दहन वाले दिन सुबह नहाने से पूर्व पूरे शरीर में उबटन लगाए। शरीर रगड़ते समय जो भी मैल निकला हो उसे किसी कागज में रख ले और होलिका दहन में उसे डाल दें

नकारात्मकता होगी दूर ऐसा करने से आलस में कमी के साथ मन में आ रही नकारात्मकता भी जल्दी दूर हो जाएगी

नजर दोष परिवार में यदि किसी सदस्य को जल्दी- जल्दी नजर लगने जैसी समस्या है, तो यह उपाय जल्दी नजर दोष से बचाएगा

काला धागा नाप लें होलिका दहन वाली रात में अमुक व्यक्ति के लंबाई के बराबर काला धागा नापकर उस व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतारना है

होलिका दहन में डालें उपाय करते समय एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि धागे को सिर के ऊपर छः बार सीधा और एक बार उल्टा घूमाना है, उसके बाद उस धागे को किसी भी होलिका दहन में डाल दें

Next Story 

Next Story