Eid Milad Un Nabi 2024: इन संदेशों के जरिए अपनों को दें ईद की मुबारकबाद

Simran Sachdeva

साल 2024 में ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार 16 सितंबर को मनाया जा रहा है

|

Source: Google images

इस्लामिक कैलेंडर की मानें तो हर साल ये त्योहार रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है

बता दें कि इस दिन पैगंबर मुहम्मद का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को खासतौर पर मनाया जाता है 

ऐसे में इस दिन आप अपनों को ये संदेश भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं

इस ईद मिलाद-उन-नबी पर चलिए अपने जीवन को पैगंबर साहब की शिक्षाओं से संवारें और इंसानियत का पाठ पढ़ें. आपको ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक!

नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार। मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार

मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी।  ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2024

Eid पर पहनें ये Outfits, लगेंगी चांद का टुकड़ा  

|

Read next

Next Story