खाने के शौकीन लोग अक्सर नई-नई चीजों का स्वाद चखना पसंद करते हैं
इसलिए फूडीज को आज हम बनारस के कुछ फेमस फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं
मलाईयो
बनारस में मलाईयो काफी फेमस है पक्के महल से लेकर चौक, मैदागिन, गोदौलिया, दशाश्वमेध, गिरजाघर चौराहे तक आप किसी भी दुकान से ले सकते हैं
बनारसी पान
काशी का पान तो पुरे देश में फेमस है इसकी दुकानें काशी में जगह-जगह आसानी से मिल जाएंगी
बनारसी पानीपूरी
बनारसी पानीपूरी खाने के शौकीन लोग एक बार काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब ढूंढी राज गणेश की गली में बाबा विश्वनाथ चाट भंडार की दुकान पर जरूर जाएं
छोटे रसगुल्ले
बनारस के छोटे रसगुल्ले बहुत फेमस हैं इनका स्वाद लेने के लिए आप चौक एरिया पर जा सकते हैं यह कई अन्य बड़ी दुकानों पर भी मिलता है
मक्खन टोस्ट
यहां का मक्खन टोस्ट दूर-दराज के लोग भी चखने आते हैं आप इसका स्वाद मलदहिया के पास लक्ष्मी चाय वाले रेस्टोरेंट से ले सकते हैं
छेना दही वड़ा
बनारस का छेना दही वड़ा लोगों के बीच फेमस है इसका स्वाद चखने के लिए आपको दशाश्वमेध घाट के पास दीना चाट भंडार पर जाना होगा
लौंगलता
लौंगलता बनारस की एक देसी मिठाई है यह बनारस की हर गली में आसानी से मिल जाएगी
कचौरी सब्जी
यहां की कचौरी सब्जी भी बहुत फेमस है गौरी शंकर कचौड़ी वाराणसी के चौक क्षेत्र में लक्ष्मी चायवाला की दुकान के पास एक प्रसिद्ध दुकान में यह मिलती है
बाटी चोखा
बनारस बाटी चोखा के लिए प्रसिद्ध है यहां तेलियाबाग में स्थित बाटी चोखा रेस्टोरेंट में आप इसे चख सकते हैं
टमाटर चाट
फेमस टमाटर चाट खाने के लिए अस्सी घाट के पास 1980 से चल रही केशरी दीनानाथ चाट भंडार दुकान पर आपको जाना होगा यहां का टेस्ट लाजवाब है