मानसून में उत्तर प्रदेश की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

Desk News

बारिश का सुहाना मौसम लगभग सभी को पसंद होता है और यदि  मानसून के दौरान ट्रिप का प्लान बन जाए तो मजा दोगुना हो जाता है

ऐसे में यदि आप उत्तर प्रदेश, दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं तो UP की कुछ खूबसूरत जगहों को घूम सकते हैं 

इन जगहों पर मानसून में  मौसम ठंडा और सुहाना हो जाता है यहां घूमकर  आपको आनंद आ जायेगा 

लखनऊ मानसून में लखनऊ की खूबसूरती बेहद बढ़ जाती है आप यहां नौका विहार, मरीन ड्राइव, बड़ा इमामबाड़ा, अंबेडकर पार्क जैसी खूबसूरत प्लेस घूम सकते हैं

आगरा यदि आप UP मानसून में घूमना चाहते हैं तो आगरा बहुत ही बेहतरीन जगह होगी यहां ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी का दीदार करें  

कुशीनगर मानसून में कुशीनगर की ट्रिप यादगार रहेगी यह यूपी का सबसे पुराना शहर है यहां पर बारिश में सुंदर बौद्ध मंदिर एक्सप्लोर जरूर करें

वाराणसी UP के वाराणसी में गंगा नदी में नाव की सवारी का लुत्फ़ उठाया जा सकता है यहां काशी विश्वनाथ और अस्सी घाट जैसी जगहों पर घूम सकते हैं 

सोनभद्र बारिश में सोनभद्र एक्सप्लोर करने के लिए परफेक्ट है यहां अगोरी किला, विजयगढ़ किला और रेणुकेश्वर मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं 

सारनाथ यदि आप बारिश में  प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं तो सारनाथ बहुत ही शांत और आध्यात्मिक स्थान है आपको यहां जरूर घूमना चाहिए 

अयोध्या मानसून में भगवान राम की नगरी अयोध्या भी एक्सप्लोर कर सकते हैं अयोध्या में कई धार्मिक स्थान हैं यहां आप फैमिली एंड फ्रेंड्स के साथ जाएं

Next Story