सफलता पाने के लिए अपनाएं रतन टाटा की बातें

Simran Sachdeva

रतन टाटा सफल उद्योगपति  के साथ ही नेक दिल इंसान भी हैं. उनके विचार युवाओं को सफलता पाने के लिए मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं. 

|

Source: Google images

तो चलिए जानते हैं उनके प्रेरणादायक विचार, जो आपको जीवन में आगे बढ़ने, कामयाब होने और सफल होने में आपकी मदद करेंगे.

'तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है, किसी को इसका दोष मत दो. अपनी इस गलती से सीखो और जीवन में आगे बढ़ो.'

'अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा जब तुम्हें उसके नीचे भी काम करना पड़ सकता है.'

'हम लोग इंसान हैं कोई कम्प्यूटर नहीं, इसलिए जीवन का मजा लीजिये, इसे हमेशा गंभीर मत बनाइये.'

'मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता. मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं.'

इन तरीकों से Dressing Sense को करें इंप्रूव 

Next Story