बैसाखी का पर्व यादगार बनाने के लिए अपनाएं ये खास Tips

Desk Team

बैसाखी का त्यौहार लोग धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस पर्व को वैशाख माह में फसल की कटाई के बाद मनाते हैं

इस वर्ष बैसाखी 13 अप्रैल यानी आज मनाई जाएगी वैसे तो पूरे देश में ही बैसाखी की धूम होती है, लेकिन हरियाणा-पंजाब में बैसाखी पर अलग उत्साह देखने को मिलता है

लजीजदार पकवानों का ले स्वाद किसी भी पर्व व त्योहार के मौके पर पारंपरिक और लजीज व्यंजन जरूर होता है। बैसाखी के मौके पर घर पर कुछ स्वादिष्ट पकवान बना सकते हैं

पाठ या लंगर बैसाखी के मौके पर पाठ रख सकते हैं। परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मिलकर घर पर पाठ करा सकते हैं या गुरुद्वारे में होने वाले पाठ में शामिल हो सकते हैं

गुरुद्वारा जाएं बैसाखी के मौके पर परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शहर के किसी गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा सकते हैं

घूमने जाएं कई जगहों पर बैसाखी के मौके पर मेले का आयोजन होता है आप बच्चों या परिवार के साथ बैसाखी के मेले में शामिल हो सकते हैं