ऑनलाइन खरीदारी के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Simran Sachdeva

आजकल किसी के पास इतना वक्त ही नहीं होता है कि वो बाजार जाकर खरीदारी कर सकें. इसीलिए ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज़ आजकल काफी बढ़ गया है

|

Source : Pexels

लेकिन ऑनलाइन खरीदारी में कई बार ऐसा होता है कि कपड़ों का साइज या तो छोटा आ जाता है या फिर बड़ा आता है

ऐसे में अगर आप खरीदारी के वक्त इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप एक ही बार में परफेक्‍ट फिटिंग के कपड़े खरीद पाएंगे

अगर आपको साइज L या M या XL आता है तो जरूरी नहीं कि दूसरे ब्रांड का भी आपको वहीं साइज आ जाएगा

इसलि‍ए जरूरी है कि आप जब भी ऑनलाइन कपड़े खरीदें तो उसका साइज चार्ट और मेजरमेंट जरूर चेक करें

मेजरिंग टेप  का इस्तेमाल करें. ध्‍यान रखें कि टेप सब तरफ से बराबर हो, ऊंची-नीची नहीं. अब अपना साइज लें

जब भी ऑनलाइन खरीदारी करने लगे तो इन टिप्स को ध्यान में रखें. इससे आपको ऑनलाइन कुर्ती ऑर्डर करने में दिक्कत नहीं आएगी

Read next

Next Story