बाजार जैसे मोमोज बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसिपी

Simran Sachdeva

अगर आपको मोमोज खाना पसंद है, तो आप इस रेसिपी को फॉलो कर घर पर मोमोज बना सकते हैं

|

Source : Pexels

सबसे पहले मैदा में नमक और एक चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह पानी की मदद से गूंथ लें

आटे को थोड़ा नरम होने के बाद एक पैन में एक चम्मच तेल डालकर उसमें प्याज डालें

प्याज हल्के सुनहरे होने पर काटी हुई सब्जियां, अदरक का पेस्ट, काली मिर्च पाउडर, नमक मिलाकर तड़का लगा लें

इसे पका लें, फिर इस स्टफ को एक प्लेट में निकाल कर कुछ देर के लिए ठंडा होने दें

मैदे के आटे से लोई बनाकर पुरी के आकार में बेल लें, इसके बाद स्टफिंग के लिए थोड़ा मिश्रण डाल दें और फोल्ड कर लें

मोमोज को स्टीम करने के लिए आप 10- 12 मिनट के लिए ढककर रख दें

मोमोज को एक प्लेट में निकाल लें और लाल मिर्च चटनी या मेयोनेज़ के साथ सर्व करें

Samsung ने लॉन्च किया जबरदस्त 5G Phone, जानें कीमत

Next Story