कितने साल तक जिंदा रह सकता है मोर?

Khushi Srivastava

मोर 25 से 30 वर्ष तक जिंदा रह सकता है

|

Source: Pexels

मोर का उम्र उनके देखभाल पर निर्भर करती है

जंगल में रह रहे मोर का जीवनकाल छोटा होता है

इन्हें दूसरे जानवरों, बीमारियों और खाने की कमी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

वहीं चिड़ियाघरों में इनकी अच्छे से देखभाल की जाती है और ये शिकारी जानवरों से सुरक्षित भी रहते हैं

इसलिए ये लंबे समय तक जीवित भी रहते हैं

अच्छी देखभाल और वातावरण में मोर स्वस्थ और लंबा जीवन जी सकते हैं

पहले मुर्गी आई थी या अंडा, सुलझ गई ये पहेली

Next Story