इन 7 आसान टिप्स से मुश्किल Subjects में भी करें अच्छा Score

Viral Desk

ब्रेक इट डाउन इतना कुछ एक साथ लेकर बैठने से अच्छा टॉपिक को अलग-अलग हिस्सों में बाट लें जिसकी वजह से उन्हें पढ़ने और समझने में आपको आसानी होगी

 यूज मल्टीपल रिसोर्स किताबों और नोट्स के अलावा बाकी रिसोर्स का भी इस्तेमाल करें। जैसे ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स, विडियोज आदि 

ग्रुप स्टडी ग्रुप स्टडी करने से काफी कुछ नया सीखने को मिलता हैं। साथ ही यह भी जानने को मिलता है की दूसरे उस सवाल का सॉल्यूशन किस तरीके से निकालते है

रोज़ाना अभ्यास निरंतर अभ्यास करना सफलता की चाबी है। किसी विषय को बार-बार पढ़ने से उसमें महारत हासिल होती है। रोजाना एक काम को दोहराएं जिससे उस काम को करने का सही तरीका आएगा 

जरूरत पड़ने पर मदद लें किसी भी विषय में हेल्प लेने से बिल्कुल भी न हिचकिचाएं। अपने टीचर, ट्यूटर या क्लासमेट से ज़रूरत पड़ने पर सलाह लें 

ब्रेक लें अभ्यास के बीच में ब्रेक लेना काफी जरूरी होता है क्योंकि आखिरकार यह इंसानी दिमाग है कोई मशीन नहीं। 10 -15 मिनट का ब्रेक बीच-बीच में जरूर लें

स्टे ऑर्गनाइज अपने काम को प्रभावी ढंग से करने के लिए एक टाइम टेबल बनाएं जिससे सब चीज ऑर्गनाइज रहेगी और किस टॉपिक को कितना टाइम देना है ये भी याद रहेगा

गर्मियों में ठंडक का अहसास देंगे ये Food Items

Next Story