गीज़र पड़ता है महंगा, लगाए अपने नल में ये सस्ती डिवाइस और पाए गरम पानी चुटकियों में

Samiksha Somvanshi

क्या आप भी ठण्ड में गरम पानी का इस्तेमाल करना चाहते है और गीज़र खरीदने का बजट नहीं है तो आइए जानिए ऐसे इक्विपमेंट्स के बारे में जो 1500 के अंदर आपकी गरम पानी की समस्या दूर कर देगा।

आप इन वाटर हीटर्स को आसानी से अपने किचन के नल पर फिट कर सकते है , जो आपको कुछ ही सेकण्ड्स में एक दम गरम पानी देने लगेगा।

इन वाटर हीटर्स को लगाने से आपकी ठण्ड में गरम पानी जल्दी न मिलने की समस्या हल हो जाएगी और आपको किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पडेगा।

इस वाटर हीटर को लगाने के लिए आपको अपने घर में कोई तोड़ फोड़ करने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि इसे लगाना बहुत ही आसान है।

अमेज़न जैसे ऑनलाइन साइट्स पर आपको आसानी से 1500 से भी काम कीमत में इंस्टेंट वाटर हीटर्स मिल जाएंगे।

WRIZTI का इंस्टेंट वाटर हीटर आपको अमेज़न पर 63 % छूट के साथ सिर्फ 1499 रूपए में उपलब्ध है और इसका दावा है की ये सर्फ 5 सेकंड में पानी एक दम गरम कर देगा।

DRIVANTO वाटर हीटर भी आपको सिर्फ 5 सेकंड में पानी गरम करके दे देगा और ये अमेज़न पर 59 % छूट के साथ सिर्फ 1299 में मिल रहा है।

NESTPLAY का वाटर हीटर आपको 46 % डिस्काउंट के साथ अमेज़न पर 1399 में उपलब्ध है और ये भी आपका पानी सिर्फ 3 से 5 सेकंड में मिल जाएगा।