Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब Apple फ्री में ठीक करेगा ये फ़ोन
Samiksha Somvanshi
Apple ने अपने कस्टमर्स के लिए एक ऐलान किया है जिससे दुनिया भर के कई Apple यूजर्स को फायदा होगा।
लेकिन ,दरअसल ये खुशबरी सिर्फ Iphone 14 plus यूज़ करने वालों के लिए है। आइए विस्तार से इस ऑफर के बारे में जानते है।
Apple अपने Iphone 14 plus के कस्टमर्स के लिए एक नया सर्विस प्रोग्राम लाया है जिसके तहत वो आपका फ़ोन फ्री में ठीक करेगा।
Apple के Iphone 14 plus के वर्शन में लोगों को उनके फ़ोन के रियर कैमरा में दिक्कत हो रही थी , जिसे अब Apple फ्री में ठीक करेगा।
अगर आपको भी आपके Iphone 14 plus के कैमरा में प्रीव्यू देखने की दिक्कत आ रही है , तो आप आसानी से Apple के नए सर्विस प्रोग्राम का लुफ्त उठा सकते है।
इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले Apple की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वह अपने फ़ोन का सीरियल नंबर दाल कर उसकी एल्जिबिलिटी चेक करनी होगी।
दरसल ये प्रोग्राम 14 plus के कुछ ही मॉडल केलिए है , जो Iphone 14 plus 10 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2024 के बीच बने है वो साइट पर जा कर रजिस्टर कर सकते है।
आप अपना फ़ोन इस प्रोग्राम में एक्सचेंज भी करा सकते है लेकिन एक्सचेंज पर मिलने वाली छूट आपके फ़ोन के कंडीशन पर निर्भर करेगी। इससे आप नया Iphone 14 plus और भी सस्ते दामों में खरीद पाएंगे।