Android के लिए Google ला रहा डाटा सेफ्टी फीचर्स

Pannelal Gupta

गूगल का इस फीचर्स को कंपनी ने एंड्रॉयड 10 और इससे ऊपर के OS पर काम करने वाले डिवाइस के लिए लाया है

गूगल के ये फीचर फोन चोरी होने पर यूजर के डेटा को सेफ रखने का काम करेगा

नए फीचर्स में Theft Detection Lock, Offline Device Lock और Remote Lock शामिल हैं

यह फीचर डिवाइस के सेंस झटके में छीने गए डिवाइस को डिटेक्ट करने की कोशिश करता है

डिवाइस का पता चलने पर यह फीचर फोन की स्क्रीन को लॉक करके यूजर्स के पर्सनल डेटा की चोरी को रोक सकता है। 

 गूगल का नया फीचर बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी फोन के ज्यादा यूज होने पर उसे लॉक कर देगा।

यह फीचर चोरी हुए फोन को android.com/lock पर जाकर अपने फोन नंबर और सिक्योरिटी चैलेंज से फोन को लॉक कर सकते हैं.

थेफ्ट प्रोटेक्शन को ऑन करने के लिए सेटिंग में दिए रीडिजाइंड गूगल सर्विस पेज पर जाकर All service tab में दिए गए Personal & device सेफ्टी में जाना होगा

Next Story