Hindi Diwas Wishes: अपनों को भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Simran Sachdeva

हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है

|

Source: Pexels

ये दिन हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करने और प्रचार- प्रसार के लिए समर्पित है

ऐसे में आप इस दिन अपनों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है, इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी भाषा हमारी है. हिंदी दिवस की शुभकामनाएं! 

हिंदी का पूरे विश्व में हो गान हिंदी को बनाएं भारत की शान

एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है, हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है। हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी जीवन का आधार है, हमें अपनी मातृभाषा से बहुत प्यार है,हिन्दी में बसे हमारे संस्कार हैं,आप सभी को हिन्दी में मेरा नमस्कार है

भारत देश की आशा है, हिंदी अपनी भाषा है, जात-पात के बंधन को तोड़े, हिंदी सारे देश को जोड़े

Instagram पर बिना Seen किए Message पढ़ने की Trick  

|

Read next

Next Story