Holi 2024: होलिका दहन में गलती से भी ना जलाएं ये लकड़ियां

Khushboo Sharma

इस साल रंगों का त्योहार होली 25 मार्च 2024, सोमवार को धूमधाम मनाया जाएगा

वहीं होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा। बता दें कि होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है

होलिका दहन के लिए लकड़ियों और गोबर से बने उपलों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन होलिका दहन के लिए इन कुछ लकड़ियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

तो आइए जानते हैं कि होलिका दहन के लिए किन पेड़ों की लकड़ियों का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है

होलिका दहन के लिए आम, आंवला, बेल, अशोक, शमी, पीपल और नीम के पेड़ की लकड़ियों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। हिंदू धर्म में ये पेड़ पूजनीय माने जाता है

इसके अलावा होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़ों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। होलिका दहन में सूखी लकड़ियां या झाड़ जलाया जाता है

होलिका दहन में गूलर और अरंड के पेड़ की लकड़ियां इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही होलिका दहन में गाय के गोबर के कंडों को जरूर शामिल करें