यूज़र्स से पैसे लिए बिना भी कैसे करता है Google Map कमाई

Desk Team

गूगल अपनी मैप सर्विस के लिए यूजर्स से किसी तरह का पेमेंट नहीं लेता

लेकिन फिर भी मैप के जरिए गूगल की बहुत मोटी कमाई होती है 

अगर आप भी गूगल मैप यूजर्स हैं तो आपको जानना चाहिए कि गूगल मैप सर्विस के जरिए किस तरीके से कमाई करता है

गूगल मैप का कमाई का सबसे पहला जरिया विज्ञापन हैं, जिसमें गूगल टॉप सर्च या टॉप प्लेस का विकल्प दिखाता है

इसमें कुछ लोकप्रिय जगह मेंशन होती हैं, इनको पिन करने के लिए गूगल मैप पेमेंट लेता है जो उसकी कमाई का जरिया है

इसके अलावा आज के समय में जोमैटो, रेपिडो और उबर जैसी एप सर्विस प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए गूगल मैप का सहारा लेती हैं

इसके साथ ही गूगल मैप ने कई बिज़नेस से पार्टनरशिप की हुई है

इन 8 खूबियों के कारण तेज दिमाग की होती हैं महिला

Next Story