कितने मेगापिक्सल का कैमरा होता है बेस्ट?

Simran Sachdeva

आजकल स्मार्टफोन दमदार कैमरे के साथ शानदार सेल्फी कैमरे से लैस होते जा रहे हैं

|

Source: pexels

ऐसे में फोन कैमरे में आपने 50, 108, 200 जैसे मेगापिक्सल का नाम देखा होगा 

मगर DSLR में फोन की तुलना में बहुत कम मेगापिक्सल होते हैं और फोटो भी काफी अच्छी आती है 

खास बात तो ये है कि सबसे अच्छे वाले DSLR कैमरा भी 12, 16 और 18 मेगापिक्सल में आते हैं

ये कहा जा सकता है कि ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा होने का अर्थ ये नहीं है कि वो ज्यादा बेहतरीन ही होगा 

मेगापिक्सल के अलावा भी कई चीजें होती है जो अच्छी क्वालिटी फोटो के लिए काफी जरुरी होती है 

जिसमें कैमरा लेंस भी सबसे जरुरी चीज है. इसमें जितना ज्यादा लाइट एंटर होगी उतनी ही क्लियर और अच्छी आएगी 

बता दें कि शटर स्पीड, अपर्चर और ISO किसी भी DSLR कैमरे का इस्तेमाल करते समय तीन मूलभूत सेटिंग्स हैं

इन फीचर्स की वजह से लोग लाखों रुपए खर्चकर खरीदते हैं iPhone

Next Story