कितने प्रकार के दोस्त होते हैं?

Simran Sachdeva

दोस्ती एक प्यार भरा और भावनात्मक रिश्ता होता है, जिसमें हंसने से लेकर लड़ाई, झगड़े अक्सर हो जाते हैं

|

Source : Pexels 

सच्चे दोस्त हमेशा हमारे दुख में साथ खड़े रहते हैं और बिना किसी स्वार्थ के इस रिश्ते को निभाते हैं 

दोस्त तो वो है, जो दुख में आपके साथ रोएगा और खुशी में साथ नाचेगा 

आजकल लोगों के कई सारे दोस्त होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कितनी तरह की दोस्ती होती है?

दोस्ती 3 प्रकार की होती है- एक होते हैं करीबी दोस्त, दूसरे सबसे अच्छे दोस्त और तीसरा  परिचित 

करीबी दोस्त वो होते हैं जिनके हित और अनुभव बिल्कुल हमारे ही समान होते हैं 

सबसे अच्छे दोस्त वो होते हैं जिनसे हमारा संबंध बिल्कुल परिवार जैसा होता है

तीसरे नंबर पर परिचित है, ये वो लोग हैं जिनसे हम अचानक कहीं मिल जाते हैं और सिर्फ उन्हें काम से ही जानते हैं 

किस देश में होता हैं ड्राई फ्रूट्स का सबसे ज्यादा उत्पाद ?

Next Story