वजन घटाने के लिए कितना चलना चाहिए?

Simran Sachdeva

अपने बढ़ते वजन को घटाने के लिए लोग क्या-कुछ नहीं करते. अपनी डाइट भी कम कर देते हैं

|

Source : Pexels

लेकिन वेट लॉस करने के लिए आपको वॉक करनी चाहिए

वजन घटाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा फैट और कैलोरी बर्न करनी होगी

तो चलिए जानते हैं कि आपको कितना चलना चाहिए ताकि तेजी से आपका वजन घट सकें

वैसे तो 60 मिनट चलने से आपकी 200 से 350 कैलोरी बर्न होती है

लेकिन इसका आपके चलने की स्पीड पर भी निर्भर करेगा

माना जाता है कि हर इंसान को 8 किलोमीटर तो चलना ही चाहिए. ताकि वो अपना वेट बैलेंस कर सकें

अगर आप सैर करते है तो ये आपके मेटाबोलिज्म को भी तेज करेगा और फिर फैट को बर्न करने में मदद करेगा

इसके अलावा ये पेट साफ करने और खाना पचाने की गति को भी तेज करता है

भीड़ से अलग दिखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Next Story