Odd-Even स्कीम से कितनी बदलेगी दिल्ली

Ritika Jangid

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण सबसे खराब स्तर पर आ पहुंचा है।

ऐसे में दिल्ली सरकार ने Odd-Even एक बार फिर लागू करने का फैसला लिया है

ये 13 नवंबर से शुरू होगा और 20 तक चलेगा

एक हफ्ते ही प्रदूषण की स्थिती को देखकर आगे फैसला लिया जाएगा

आइए जानते है ऑड-ईवन क्या है ?

बता दें, ऑड वाले दिन सिर्फ वह गाड़ियां चलेगी जिनके लास्ट में 1,3,5,7 और 9 आता है

यानि ये वाहन ही 13, 15, 17 और 19 नवंबर को सड़क पर उतरेंगे

वहीं, ईवन वाले दिन वह गाड़िया सड़क पर चल सकेगी जिनके आखिर में 0,2,4,6 और 8 है

यानि ये वाहन  14, 16, 18 और 20 तारीख को सड़क पर चल सकेगे

मालूम हो, 2016 में पहली बार AAP सरकार ने ऑड-ईवन कार बैन स्कीम को लागू किया था