वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए माता-पिता का कमरा

Aastha Paswan

अगर घर वास्तु के अनुसार बना हो तो खुशियां आती हैं

वास्तु के नियमों का पालन नहीं करने पर वास्तु दोष लग सकता है

घर में कमरे बनवाते समय दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है

बुजुर्गों के कमरे में कभी भी अनावश्यक सामान इकट्ठा नहीं होने दें

बड़ों के कमरे में ज्यादा इलेक्ट्रिक सामान का इस्तेमाल न करें

अगर टीवी लगा है तो वो उनके बेड से 5 फीट दूर हो

माता-पिता के कमरे में धूप या रोशनी पर्याप्त रूप से आए.

बुजुर्गों के कमरे में हवा निकलने, के लिए खिड़की होना बहुत ज़रूरी है

Next Story