सोने के लिए कितना मोटा होना चाहिए तकिया?

Simran Sachdeva

शरीर को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेना बेहद जरुरी है

|

Source : Pexels

अगर इंसान की नींद पूरी नहीं होती तो रोजमर्रा के कामकाज पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है

सोने के लिए हम सबसे ज्यादा आरामदायक चीज़ का ही इस्तेमाल करते हैं और वो तकिया ही आरामदायक चीज़ है 

जहां कुछ लोग पतले तकिया का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ मोटे तकिया का 

लेकिन आखिर सोने के लिए कितना मोटा तकिया लेना सही होता है? 

एक्सपर्ट की मानें तो सोने के लिए 3 से 5 इंच मोटे तकिए का ही इस्तेमाल करना चाहिए 

ज्यादा मोटा तकिया लगाने से कंधें और गर्दन की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है

इसके साथ ही ऊंचा तकिया लगाने से रीढ़ की हड्डी में भी दिक्कत हो सकती है 

जानें, संतरे में कौन-सा एसिड होता है ?

Next Story