WhatsApp के जरिए ऐसे बुक करें मेट्रो की टिकट

Simran Sachdeva

मेट्रो की टिकट बुक करने के लिेए अपने स्मार्टफोन में DMRC के ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 को करें

फिर WhatsApp के जरिए इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें. अपनी पसंदीदा लैंग्वेज यानी भाषा का चुनाव करें

इसके बाद ऑप्शन का चुनाव करें जैसे टिकट खरीदें या टिकट दोबारा हासिल करें

आपको अपनी यात्रा का स्टार्टिंग पॉइंट और डेस्टिनेशन पॉइंट का चयन करना है 

फिर जितने भी टिकट खरीदने हैं उनका नंबर चुनें. इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा 

जिसमें से आप क्रेडिट-डेबिट कार्ड या यूपीआई का चुनाव कर सकते हैं

अब WhatsApp चैट में आपको क्यूआर टिकट मिल जाएगा

जिसके जरिए आप मेट्रो पर एंट्री और एग्जिट के लिए मोबाइल क्यूआर टिकट स्कैन करके सफर कर सकती हैं

Hack होने से कैसे बचाएं Whatsapp account

Next Story