गैस स्टोव पर जमी गंदगी को ऐसे करें साफ

Simran Sachdeva

रसोई में महिलाएं खाना बनाने के बाद गैस स्टोव को साफ करने लगती है

|

Source : Pexels

लेकिन गैस को साफ करना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार ऐसा होता है कि गैस सही से साफ भी नहीं हो पाता 

अगर आपको भी गैस को साफ करने में परेशानी होती है, तो चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं 

जैसे ही गैस स्टोव ठंडा हो जाए, तब एक छोटा बाउल लेकर दो चम्मच सफेद सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें 

पहले दोनों को मिक्स करें, जब ये फूलने लगे तभी इस पेस्ट को गैस पर जमी गंदगी पर डाल दें 

10 मिनट बाद इस पर गर्म पानी डालें और स्पंज की मदद से गंदगी वाली जगह पर रगड़कर साफ करने की कोशिश करें

आप गैस को साफ करने के लिए डिटर्जेंट और लिक्विड सोप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं 

इसके अलावा, बेकिंग सोडा और नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है

फोन चार्ज करते समय ना करें ये गलतियां

Next Story