घर पर बिना Chemical के ऐसे बनाएं Homemade Facewash
Khushboo Sharma
आजकल के समय में खान-पान और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से स्किन पर दाग-धब्बे और मुंहासों की परेशानी हो रही है। ऐसे में इन समस्याओं से आराम पाने के लिए आप घर पर अपने लिए 2 तरह के नेचुरल फेस वॉश बना सकते हैं
दही और बेसन के गुण
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को कम करने में मदद करता है और इसके अलावा बेसन स्किन को साफ कर ग्लोइंग बनाने में हेल्प करता है
दही और बेसन के फेस वॉश की सामग्री
डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को कम करने के लिए यह फेस वॉश काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए 2 चम्मच बेसन, थोड़ी दही और चुटकी भर हल्दी ले लें। हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को इंफेक्शन से बचाने में हेल्प करते हैं
दही और बेसन के फेस वॉश की विधि
हल्दी, बेसन और दही को अच्छे से मिला लें और इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को 2 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। अब इसे पानी से धो लें। इससे डेड स्किन निकल जाती है और चेहरे पर सुंदर ग्लोइंग निखार आता है
नीम और एलोवेरा जेल का गुण
नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा एलोवेरा में भी एंटी- ऑक्सीडेंट और विटामिन ई पाए जाते हैं। इस फेस वॉश से स्किन के दाग-धब्बे कम होते हैं। इसके अलावा इससे चेहरे पर निखार आता है
नीम और एलोवेरा फेस वॉश की सामग्री
इस फेस वॉश के लिए 2 चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर, 4 चम्मच एलोवेरा जेल, 6 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच विटामिन-ई ऑयल, 2 चम्मच लिक्विड कैस्टाइल साबुन और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की बूंदें ले लें
नीम और एलोवेरा फेस वॉश की विधि
इसके लिए नीम की पत्तियों का पाउडर, एलोवेरा जेल, पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल, विटामिन ई ऑयल, गुलाब जल को एक साथ मिला लें और एक कंटेनर में स्टोर कर लें
कैसे करें इस्तेमाल?
इस्तेमाल करने से पहले कंटेनर को अच्छे से हिला लें। अब थोड़ा-सा फेस वॉश ले और चेहरे पर हल्के हाथ से मसलें। अब चेहरे को सादे पानी से धो लें