ऐसे कम करें होम लोन की EMI
Aastha Paswan
होम लोन का अमाउंट ज्यादा होने से ईएमआई भी अधिक रहती है.
अगर आपकी ईएमआई भी ज्यादा आ रही तो घटाने के उपाय है.
आपके बैंक में ज्यादा ब्याज है तो लोन दूसरी जगह ट्रांसफर करें.
गोल्ड लोन से आप सोने के जिस बैंक में कम ब्याज हो, वहां ट्रांसफर करा सकते हैं.
आपको बोनस या अन्य कहीं से पैसा मिले तो प्रीपेमेंट कर सकते हैं.
प्रीपेमेंट करने पर आपके लोन का टेन्योर भी कम हो जाएगा.
गोल्ड लोन से आप सोने के इससे आपको लंबी अवधि में बड़ी बचत हो सकती है.
लोन रीफाइनेंस कराके अवधि बढ़वाने से ईएमआई कम हो जाएगी.
गोल्ड लोन से आप सोने के लोन में पत्नी को सह-आवेदक बनाने से ब्याज कम लगता है.