घर का राशन खरीदने में ऐसे बचाएं पैसे

Aastha Paswan

सबसे पहले अपना वीकली बजट बनाएं और उसी के अनुसार खरीदारी करें.

हर महीने आने वाले ऑफर का इंतजार करें और छूट वाले प्रोडक्ट्स खरीदें.

न खराब होने वाली चीजों को ज्यादा खरीदेंगे तो थोक भाव में मिलेंगी

हमेशा मौसमी फलों और सब्जियां खरीदें. हेल्थ के साथ पैसा भी बचेगा.

खराब होने वाला सामान उतना ही खरीदें, जितनी खपत है. ज्यादा न खरीदें.

यदि आप किसी ब्रांड के लिए लॉयल नहीं हैं तो लोकल ब्रांड्स का सामान लें.

ज्यादा महंगे प्रोडक्ट्स की जगह आप कम महंगे विकल्पों को ट्राई करके देखें.

ऑनलाइन कूपन और डिस्काउंट का कलेक्शन रखें और सही वक्त पर यूज करें.

ऑनलाइन शॉपिंग से पहले ऑफलाइन में भी दाम कम्पेयर कर लें तो बेहतर.