परफेक्ट लुक के लिए कांजीवरम साड़ी को ऐसे करें स्टाइल

Desk News

किसी भी फंक्शन में रॉयल और गॉर्जियस दिखने के लिए कांजीवरम साड़ियां बहुत फेमस हैं 

ये अपनी समृद्ध बनावट, जटिल डिजाइन और जीवंत रंगों के लिए जानी जाती है 

यदि आप ये साड़ी पहनने की सोच रहीं हैं तो इसकी सुंदरता को और निखारने के लिए आपको इसे सही तरह से स्टाइल करना जरूरी है

यहां हम आपको कांजीवरम साड़ी को स्टाइल करने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप इस साड़ी को पहनकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज अपनी कांजीवरम साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज स्टाइल करें जो आपकी साड़ी के रंगों से मैच करता हो

यदि आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो साड़ी के बॉर्डर से मेल करके ब्लाउज का रंग या कॉन्ट्रास्टिंग शेड चुनें 

स्टेटमेंट ज्वेलरी साड़ी को लुक देने के लिए झुमके, चोकर या हार जैसे स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनें यह  साड़ी की शाही लुक देगा पारंपरिक लुक के लिए सोने के आभूषण जचेंगे 

बेल्ट वाली साड़ी साड़ी के साथ कमर पर बेल्ट पहनकर मॉर्डन लुक दे सकते हैं यह टिप्स आपकी कमर को उभारने और साड़ी को निखार का सामने लाएगा

हेयरस्टाइल कांजीवरम साड़ी पर ऐसा हेयरस्टाइल बनाएं जो साड़ी की भव्यता से मिलता हुआ   हो पारंपरिक लुक पाने के लिए क्लासिक हेयर स्टाइल रखें 

जूते इस साड़ी के ऊपर पारंपरिक जूते जैसे गोल्ड या एम्बेलिश्ड सैंडल, जूती, या कोल्हापुरी चप्पलें बहुत अच्छी तरह जचेंगी जूते साड़ी से मैच करते रंग के हों 

मेकअप कांजीवरम साड़ी पहकर उसपर गलत मेकअप सारा लुक बिगाड़ सकता है  इसीलिए आईशैडो से लिप्स्टिक शेड तक सबकुछ साड़ी के रंग से मिलता चुनें 

Next Story