बरसात में अपनी गाड़ी का कैसे रखें ख्याल?

Simran Sachdeva

बारिशों में पानी इकट्ठा होने की वजह से कार का खास ख्याल रखना पड़ता है

|

Source : Pexels

सेफ्टी के लिए अपनी गाड़ी में हमेशा एक इमरजेंसी किट जरूर रखें. ताकि मुसीबत के वक्त काम आ सकें

जिसमें आपको छाता, रेनकोट, टार्च और बैटरी अपनी गाड़ी में रखना ही चाहिए

इसके साथ ही अपने साथ एक वाटरप्रूफ बैग रखें. पूरी टूल किट भी रखें, ताकि गाड़ी में कोई भी कमी आने पर उसे सही किया जाए

इस मौसम में पनपने वाले कीड़े और बैक्टीरिया की वजह से आपको अपने साथ डिसइंफेक्ट रखना चाहिए

अगर आपकी गाड़ी के टायर्स घिस गए हैं तो उसे तुरंत बदल लें. इसके साथ ही हेडलाइट्स और फॉग लैम्पस भी चेक करते रहें

चूंकि पानी के चलते ब्रेक लूज हो जाती है. इसलिए ब्रेक की कंडीशन सही रखें

पीने लायक पानी का कितना TDS होना चाहिए? 

Next Story