सोलो ट्रिप का कर रहे प्लान, ये टिप्‍स जरूर आजमाएं

Simran Sachdeva

आज के दौर में सोलो ट्रिप का प्रचलन काफी बढ़ गया. लोग अकेले घूमना पसंद कर रहे हैं, लेकिन ये जरूरी हो कि आप स्‍मार्ट प्‍लानिंग के साथ अपनी ट्रिप को प्‍लान करें

|

Source: Pexels

सबसे पहले जहां आप जा रहे हैं, उस जगह के बारे में थोड़ी रिसर्च करें. जैसे कि वहां पर कौन सी जगह घूमने की हैं, उनकी दूरी कितनी है, घूमने के लिए क्‍या जरिया है 

होटल चुनने से पहले उसकी इंटरनेट पर जानकारी निकाल लें. ऐसे होटल्‍स का चुनाव करें, जिसका रेट कम हो और अच्‍छी सर्विस और सुरक्षा देते हों. 

ट्रिप पर जाने से पहले अपने साथ दवाई रखें. अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें. सर्दी जुखाम ,सिरदर्द जैसी दवाइयों को अपने पास रखें

इस बात का ध्यान रहें कि घूमने फिरने की डिटेल्स किसी और के साथ साझा ना करें. दरअसल जब भी लोग कहीं घूमने जाते हैं, तो सोशल मीडिया पर पहले ही इसकी जानकारी देते हैं.

Read next

Next Story