घर कर रहे शिफ्ट, तो इन बातों का रखें ध्यान

Simran Sachdeva

घर शिफ्ट करते समय थकान महसूस होने लगती है. सारा सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान काम नहीं है

|

Source : Pexels

ऐसे में अगर आप भी नए घर में शिफ्ट होने की सोच रहे है, तो कुछ टिप्स को फॉलो करके अपना काम आधा कर सकते है

सबसे पहले तो सामान की लिस्ट तैयार कर लें. किन चीजों को पहले पैक करना है और किन चीजों को बाद में, सब नोट कर लें

घर शिफ्ट करते वक्त कार्टन पर लेबल लगाना ना भूलें. ऐसा करने से आपका काम काफी आसान हो जाएगा

जब भी कपड़ों को पैक करने लगे तो हमेशा तय करके ही रखें. क्योंकि इस से जगह भी कम यूज होगी और अनपैकिंग में भी आसानी होगी

पैकिंग के लिए सबसे पहले भारी सामान को ही पैक करें, उसके बाद छोटी- छोटी चीजों को करें

एडवेंचर के लिए इन हिल स्टेशन्स को करें एक्सप्लोर

Next Story